रोहतास: साईबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिये आये दिन नया तरकीब ढूंढ रहे हैं। ठग अब अपने आप को महिला थाने की सिपाही बता कर ठगना शुरू कर दिया हैं। ऐसा ही एक ताजा खबर रोहतास जिले के डेहरी से इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार स्थित शिवपूरी कालोनी निवासी शिव शंकर राय ने आईसीआई बैंक डेहरी शाखा के बचत खाता से साइबर ठग ने लगभग 81760 रूपये निकाल लिया ।
होम्योपैथी दवा लेने के नाम पर 2640 रूपये के बजाये पहले 26440 रुपये खाता में भेजा
साईबर ठग ने अपने आप को डेहरी महिला थाना का सिपाही बताते हुए होम्योपैथी दवा लेने के नाम पर 2640 रूपये के बजाये पहले 26440 रुपये खाता में भेजा। जब श्री राय द्वारा विरोध किया गया तो अपनी गलती मानते हुए पैसा लौटाने का आग्रह किया गया। पैसा लौटाने के दौरान श्री राय के खाता से पैसा उडा लिया गया। भुक्तभोगी शिवशंकर राय ने साईबर थाना के दिए आवेदन में कहा है कि 21 फरवरी 2024 को एक नंबर से कॉल आया जिसने अपना नाम पूजा बताया और अपने आप को डेहरी महिला थाना का सिपाही बताते हुए कहा कि होम्योपैथिक दवा की मांग की, जिसकी सूची अपने व्हाट्सएप जिसपर सिपाही का लोगो लगा हुआ भेजी ।
मेरे खाते से यूपीआई के माध्यम से 25000, 20000 और 13000 रूपये तीन निकासी गलत ढंग से कर लिया गया
उसने मुझमैं केवल मैसेज पढकर उसके बताए मोबाइल जो मुस्तकीम के नाम से था मैं 23760 रूपये मुस्तकीम के खाते में 15000, 8760 रूपये यूपीआई के माध्यम से दो बार में मुस्तकीम के खाते में डाला। पैसा भेजने के क्रम में मेरे खाते से यूपीआई के माध्यम से 25000, 20000 और 13000 रूपये तीन निकासी गलत ढंग से कर लिया गया। जिस खाता में उपरोक्त राशि का स्थानांतरण किया गया इंडस बैंक में मुस्तकीम के नाम हैं ।