Jeetan Sahni Murder Case: बिहार की दरभंगा पुलिस ने वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या वाले चाकू को बरामद किया है, साथ ही हत्याकांड में शामिल पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 15 जुलाई की रात को मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की पेट में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने जीतन सहनी पर 23 बार चाकू से हमला किया था।
बुधवार को दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि ‘चारों आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद अलग-अलग पूछताछ की गई, उसके बाद एक साथ बैठाकर चारों आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले मोहम्मद मंजूर जो कि झाड़-फूंक और ताबीज बनाने का काम करता है, उसकी दुकान से चाकू लिया था। आरोपियों ने हत्या करने के बाद चाकू को धोकर मोहम्मद मंजूर को वापस कर दिया था, लेकिन जब वारदात का पता मोहम्मद मंजूर को चला तो उसने अपने घर में चाकू को छिपा दिया था।’
SSP जगुनाथ रेड्डी आगे कहा कि ‘पुलिस ने छापेमारी के बाद मोहम्मद मंजूर को गिरफ्तार किया है और उसके घर से हत्या वाला चाकू बरामद किया है। हालांकि मोहम्मद मंजूर हत्या में शामिल नहीं था, लेकिन उसने चाकू छिपाया और पुलिस को जानकारी नहीं दी। फिलहाल FSL की टीम के पास चाकू को जांच के लिए भेजा गया है।’
SSP का कहना है कि ‘तीन ग्लास कमरे से बरामद हुए थे, इस पर FSL की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।’ बता दें कि जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने मोहम्मद काजिम, मोहम्मद सितारे, मोहम्मद छोटे लहेरी और मोहम्मद आजाद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। बुधवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर आरोपियों के परिजनों का कहना कि अगर जीतन सहनी शराब का कारोबार कर रहे थे, तो घनश्यामपुर थाने की पुलिस एवं गांव के चौकीदार को जानकारी क्यों नहीं मिली।