भागलपुर: 14 फरवरी को रेवती नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में मनाए जाने वाले बसंत पंचमी के नजदीक आते ही विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजन की तैयारी तेजाी से हो रही है। बसंत पंचमी को लेकर प्रतिमा बनाने का कार्य भी तेजी से हो रहा है। कुम्हार सरस्वती प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। जिला भर में एक सौ से अधिक जगहों पर मूर्तिकार सपरिवार प्रतिमा बनाने में जुटे हुए हैं। कोई मिट्टी ला रहा है तो कोई उसे गीला कर प्रतिमा को आकार दे रहा है। भागलपुर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक, हर जगह कुम्हार परिवार प्रतिमा बनाने के लिए जुटे हुए हैं, और प्रतिमा के लिए आर्डर भी तेजी से आ रहे हैं।
यहां के कलाकार अपनी कूचियों से निर्जीव सूरत में भी रंग भर देते हैं जौसे लगता है कि मूर्तियां अब बोल उठेगी। इस बार भी कमल, शंख, वृक्ष, बतख, नाव आदि पर बैठी सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। वहीँ मूर्ति बनाने वाले कलाकारों ने कहा कि मंहगाई के बाद भी इस बार कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।