पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के घोड़ा टॉप गांव में पुलिस ने छापेमारी कर महाकाल गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उनके पास से दो राइफल, एक रिवॉल्वर, एक राइफल जैसा हथियार, 340 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और 5 लाख 7400 रुपए नगद बरामद किए हैं।
अपराधियों की हुई पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान घोड़ा टॉप गांव निवासी हरेराम सिंह और विनीत कुमार के रूप में हुई है। वहीं गैंग के एक अन्य सदस्य अभिषेक कुमार की तलाश जारी है।

सोशल मीडिया पर करता था प्रदर्शन
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि घोड़ा टॉप गांव में अवैध हथियारों का कारोबार और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद बिहटा थाना, आईआईटी थाना और पटना DIU टीम की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी की गई।
पुलिस की कड़ी नजर थी
जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग अवैध हथियारों का कारोबार करता था और क्षेत्र में रंगदारी के जरिए अपनी दबंगई दिखाता था। पुलिस लगातार इनके सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी।
फिलहाल गैंग के फरार सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसपी ने कहा कि अवैध हथियार कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।