नालंदा: बिंद थाना क्षेत्र इलाके के जमसारी गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल पटना जिले के पैगंबरपुर की निवासी प्रियंका कुमारी की शादी बिंद थाना क्षेत्र के जमसारी गांव के निवासी रंजीत कुमार से 2014 में हुई थी। शादी के कई सालों बाद तक विवाहित प्रियंका कुमारी को बच्चा नहीं हुआ, जिसके कारण वह तनाव में चल रही थी। पति के द्वारा अपनी पत्नी का इलाज करवाया गया। इसके बावजूद जब प्रियंका कुमारी को बच्चा नहीं हो रहा था। जिसके कारण वह तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल में भेज दिया गया है।