बिहार में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। बुधवार को गोपालगंज, बेगूसराय, सीतामढ़ी, बगहा, बेतिया, जमुई, मोतिहारी, मधुबनी समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं नेपाल में बारिश के कारण तराई वाले इलाके में पानी भरने लगा है। इससे किशनगंज में मरिया नदी पर बना 70 मीटर लंबा पुल धंस गया।
गुरुवार को भी प्रदेश के 38 जिलों में बारिश की संभावना है। इसमें उत्तरी और पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका शामिल हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बिहार में पिछले 3 दिनों में बिजली से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में अब तक 60 फीसदी बारिश में कमी हो चुकी है। पहली जून से अब तक बिहार में 122.8 फीसदी बारिश हो जानी चाहिए थी लेकिन अब तक 48.7% ही बारिश हुई है। वहीं, पटना में अब तक मानसून के पहले महीने में अबक 96 % बारिश में कमी हुई है। पटना जिले में अब तक 93.8 फीसदी है बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 3.6% ही बारिश हुई है।