मोतिहारी में हुए जिला परिषद सुरेश यादव ह’त्याकांड में अब एक नया एंगल सामने आया है। इस मामले में शराब तस्कर रमेश महतो ने खुलासा किया है कि ह’त्या दो दिन पहले बंजरिया थाना के फुलवार गांव में मुखिया हनुमान दुबे के घर पर रची गई थी। जिस वक्त ह’त्या की साजिश रची जा रही थी, उस समय वह वहां शराब लेकर पहुंचा था।
उस समय वहां मुखिया हनुमान दुबे, उसके भतीजा दिल रंजन दुबे, शूटर अविनाश कुमार, हरिशंकर पासवान, लक्की राम, अशोक यादव सहित अन्य लौग मौजूद थे। वहीं ह’त्या करने के बाद अविनाश सीधे हनुमान दुबे के घर पर पहुंचा था।
जिसके बाद मुखिया ने उसे कहा कि उसे आदापुर के रास्ते नेपाल के कलया छोड़कर आ जाओ। जिसके बाद मै उसे नेपाल छोड़कर आ गया। वहीं एसआइटी की टीम ने उसे फरार से गिरफ्तार कर पूछताछ किया, जिसके बाद रमेश ने इस बात का खुलासा किया है।
रमेश महतो ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुरेश यादव के ह’त्या की पूरी प्लानिंग मुखिया के घर पर रची गई थी। वहीं पर सभी ने बैठकर शराब पिया फिर उसकी हत्या का योजना बनाया। जिसके दो दिन बाद ही सुरेश यादव की ह’त्या कर दी गई।