मुंगेर: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुंगेर, जमुई, सहित लखीसराय सीमावर्ती इलाकों में अवस्थित भीम बांध जंगलों में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एएसपी अभियान कुणाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेश में एसटीएफ, सीआरपीएफ, और जिला बल शामिल है। अभियान के दौरान एसएसबी, सीआरपीएफ, सैप, एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त टीमों ने वासुदेवपुर पहाड़ी, परमानंदपुर पहाड़ी, घोड़ाखुर, गंगटी सहित भीमबंध जंगल के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया।
पुलिस को नहीं मिली सफलता
बताया जाता है कि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एएसपी अभियान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने व मतदाताओं को किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं हो जिसको लेकर जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वही जंगल के अंदर में पुलिस कैंप स्थापित हो जाने से नक्सलियों का मनोबल टूटा है।