भागलपुर: जिले में रांची एनआईए की टीम प्लॉटर शंकर यादव को अभी-अभी गिरफ्तार कर लिया है टीम उसे अपने साथ रांची ले गई शंकर यादव की आवास से एनआईए की टीम ने छापेमारी करते हुए एक करोड़ 32 लाख नगद व करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद किए हैं।
बीते 12 घण्टे से आईटी व एनआईए की टीम शंकर यादव के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अंतर्गत आवास पर छापेमारी कर रही थी। शंकर यादव झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू से जुड़ा है। अमन साहू का पैसा शंकर यादव खपाता था।
इसकी सूचना मिलने पर आज एनआईए राँची की टीम ने बिहार आईटी की टीम के साथ दबिश दी। घण्टों पूछताछ के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे राँची ले गयी।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह