खागरिया: जिले के परबत्ता स्थित कबीर मठ के पास संचालित एलेक्स सेवा सदन को अधिकारियों ने घंटों निरीक्षण कर व कागजी प्रक्रिया जांच पड़ताल की. वही जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीएस के आदेशानुसार इस एलेक्स सेवा सदन को सील किया गया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश, बीएचएम रिपुंजय, चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा, एस आई अजय कुमार समेत कई अन्य पुलिस कर्मियो की मौजूदगी देखी गई। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने बताया की सिविल सर्जन खगड़िया के आदेश पर सील किया गया है।
सील के दौरान बीडीओ अखिलेश कुमार, डॉ एच एन शर्मा विधि व्यवस्था के मद्देनजर परबत्ता थाना के दरोगा अजय कुमार भी मौजूद थे। जहां अधिकारियों ने एलेक्स सेवा सदन के 1 बंद कमरे का ताला भी तोड़ डाला, इतना ही नहीं वही अधिकारियों द्वारा तोड़े गए कमरे से ऑपरेशन करने से जुड़े व मेडिकल कार्य में लाए जाने वाले कुछ सामान बरामद हुआ। इस बाबत पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने कहा कि सिविल सर्जन के आदेश पर मुख्य द्वार समेत 5 कमरे को सील किया गया है। ऐसा पूछे जाने पर कि आपने किस आरोप में सील किया उन्होंने बताया कि संचालक से कागजों की मांग की गई है, जिसमें कुछ कागजात सन्देहास्पद लग रहा है, इसके उपरांत पूरी जांच पड़ताल के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि इस सील को लेकर क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं वही सील के दौरान मौजूद दरोगा अजय कुमार ने बताया कि सीएससी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने विधिवत लिखित थाना को दिया था, जिसके बाद वह विधि व्यवस्था संधारण के मध्य नजर पहुंचे हुए। अंततः उक्त मामले पर पुछताछ में एलेक्स सेवा सदन के संचालक डॉ संजय कुमार ने कहा कि क्लीनिक संचालक को लेकर हमारे पास सभी दस्तावेज खगड़िया सीएस के द्वारा पुरी है। परंतु विटक्षी अन्य निजी क्लीनिक संचालकों की द्वारा साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। जिसको लेकर मैं अपने स्तर से कानूनी प्रक्रिया के तहत मौजूद सभी पदाधिकारियों के ऊपर जांच कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
रिपोर्ट: राजीव कुमार