जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ज्ञानी बीघा गांव से सोमवार को एक बुजुर्ग (60) का शव मिला है। मृतक की पहचान नवदीप यादव के रूप में हुई है।
खेत की ओर गए थे
परिजनों के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे नवदीप यादव गांव के ही कुछ साथियों के साथ दक्षिण बधार की ओर गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने खोजबीन शुरू की।
इस दौरान उनकी बहू सोना देवी और भतीजों को जानकारी मिली कि नवदीप यादव का शव दक्षिण बधार में पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजन शव को उठाकर घर ले आए। सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनंत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया।
फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची
वहीं, घटना की जानकारी पाकर स्थानीय विधायक सुदय यादव, सदर अंचल निरीक्षक आशुतोष कुमार एवं फॉरेंसिक जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। आवश्यक सैंपल इकट्ठा किए।
मृतक की बहू सोना देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही अमरेश कुमार उर्फ बजरंगी और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।
आरोपी ने शव के बारे में जानकारी दी
आवेदन में कहा गया है कि नवदीप यादव आखिरी बार अमरेश कुमार के साथ देखे गए थे। बाद में अमरेश ने ही परिजनों को लाश के बारे में बताया।
बेटा फैक्ट्री में करता है काम
हालांकि, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आरोपितों को फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, मृतक का बेटा शक्ति प्रकाश फैक्ट्री में काम करने के लिए बाहर रहता है, घर पर केवल बहू और छोटे बच्चे ही हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा
थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।”