Saharsa: एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अपने सारू के दाह संस्कार में बाइक से जा रहे हैं बाइक सवार तीन व्यक्ति को अज्ञात तेज रफ्तार टेंपू चालक ने ठोकर मार कर घटना स्थल से फरार हो गया। अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से तीनों बाइक सवार नीचे जा गिरा और बुरी तरह से जख्मी हो गया।
जिसे इलाज के लिए बख्तियारपुर PHC ले जाया गया जहां रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बेंगह वार्ड 10 निवासी स्वर्गीय गरीब साह के 65 वर्षीय पुत्र कैलाश शाह के रूप में हुई है। और दोनों जख्मी का नाम मुन्ना कुमार और किशुन साह बताया जा रहा है।
आपको बता दे मृतक एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर बख्तियारपुर अपने सारू के दाह संस्कार में जा रहे थे कि रायपुरा चौक समीप तेज रफ्तार टेंपू चालक ने उसे ठोकर मार कर घटनास्थल से फरार हो गया। टेंपू के ठोकर लगने से तीनों बाइक सवार जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए बख्तियारपुर PHC ले जाया गया जहां रास्ते में एक की मौत हो गई दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। जिसका इलाज चल रहा है।