भागलपुर: जिले के टॉप 10 की सूची में सामिल अपराधी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दबोच लिया है। बता दें कि पुलिस द्वारा वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास लगातार किया जा रहा था, परंतु पुलिस के पकड़ से अपराधी बहर था। हालांकि पुलिस द्वारा वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी के लिये 50 हजार का इनाम भी रखा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
वांटेड शाहजहां पर कई संगीन मामला है दर्ज
पुलिस टीम वांटेड अपराधी को करने में लगी हुई थी, परंतु टीम के तत्परता से 50 हजार का इनामी टॉप 10 अपराधी को तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान शाहजहां उर्फ पासा के रूप में हुई है, इसके ऊपर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट के अलावे करीब पांच संगीन मामला दर्ज हैं। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये उन्होंने कहा इस काम का उद्वेदन रंजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह