बाढ़ थाना क्षेत्र में रिकवरी एजेंट की हत्या की साजिश रच रहे दो लोगों को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार अवैध अग्नेयास्त्र और बीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव में की गई, जहां दोनों आरोपी छिपे हुए थे।
रिकवरी एजेंट की हत्या की साजिश
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना गांव निवासी और लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करने वाले राजा की हत्या की साजिश रची जा रही है। राजा एक लोन रिकवरी एजेंसी में काम करते हैं और बकाया किश्त नहीं चुकाने वालों की गाड़ियां रोकने का काम करते हैं।
दरअसल, राहुल और सोनू नाम के दो युवक—जो क्रमशः बख्तियारपुर और फतुहा के निवासी हैं—ने मोटरसाइकिल किश्त पर ली थी, लेकिन किस्त का भुगतान नहीं किया था। राजा द्वारा गाड़ी रोके जाने से नाराज होकर दोनों ने अपने जान-पहचान के मंजेस (निवासी: शेखोपुर) और बबलू (निवासी: बेलथान, बख्तियारपुर) से मिलकर हत्या की योजना बनाई।
छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद
एएसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि एसटीएफ के सहयोग से बाढ़ थाना पुलिस ने शेखोपुर गांव में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक मैगजीन और कुल 20 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
साजिश से पहले ही फेल, पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
पुलिस की सक्रियता और एसटीएफ की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी साजिश को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
पुलिस अब इस साजिश से जुड़े अन्य लोगों और हथियारों की सप्लाई चैन की भी जांच कर रही है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और इलाके में गश्ती तेज कर दी गई है।