भभुआ: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर लगातार शराब बेचने और बनाने को लेकर प्रतिदिन नये हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में कर्मचट थाना क्षेत्र के दुर्गावती नदी तट के पास निसिजा कुराडी गांव के नदी तट पर गड्ढे नुमा जगह से लगभग 500 लीटर देसी अर्ध निर्मित महुआ शराब को पुलिस ने नष्ट किया है। फिलहाल शराब बनाने वाले तस्कर की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस तस्करों के बारे में सूचना संकलन करने में जुटी हुई है। कि इतने बड़े पैमाने पर किसके द्वारा शराब का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुये दल बल के साथ मौके पर पहुंची और तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी सुरु कर दिया।
गुप्त सुचना पर पुलिस ने की कार्यवाई
बिहार में जहरीली शराब से मौत की खबर याये दिन लगातार मिलती रहती है जिसको देखते हुए कैमूर पुलिस लगातार नदी के तटीय इलाके के आसपास सर्च अभियान चलाते रहती है। इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिला है। जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिला था की करमचट थाना क्षेत्र के निशिजा कुडारी गांव के दुर्गावती नदी के तटीय इलाका के पास महुआ शराब बनाया जा रहा है।
मिट्टी के अंदर 3 फीट गड्ढे में देसी शराब हो रहा था तैयार
गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने जब वहां टीम बनाकर सर्च अभियान शुरू किया तो नदी के तट पर मिट्टी के अंदर 3 फीट गड्ढा करके देसी महुआ शराब तैयार किया जा रहा था। जहां 500 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब को नष्ट करते हुए शराब तस्कर की पहचान के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आम लोगों से अपील है कि गलत धंधे के चक्कर में लोग ना पड़े। शराब बंदी नियम के तहत शराब पीना, बेचना या बनाना है अपराध कठोर कार्रवाई की जाएगी।