भागलपुर: जगदीशपुर अंचल कार्यालय में गुरुवार को राजस्व कर्मचारी विष्णु शंकर ने ब्लेड से हाथ काट लिया। घटना की जानकारी के बाद अंचल कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में अधिकारियों ने घायल राजस्व कर्मचारी को इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी को काम के प्रेशर होने की वजह से यह कदम उठाया है। जिस वक्त राजस्व कर्मचारी ने ब्लेड से अपना हाथ काटा उस वक्त अंचलाधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे। सूत्रों के माने तो घायल विष्णु शंकर को सीओ के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। सदर अस्पताल पहुंचे अंचलाधिकारी से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो जगदीशपुर के अंचलाधिकारी अस्मिता कुमारी ने चुप्पी साध ली। कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की तरफ से लिखित आवेदन नहीं दी गई है।