जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान गुरुवार को शहर की सड़कों पर तनाव देखने को मिला। एनडीए गठबंधन की ओर से कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर आए।
“राहुल गांधी मुर्दाबाद” तथा “तेजस्वी यादव मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे। इसी बीच अरवल मोड़ के पास एनडीए और राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और सड़क कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

राजद नेता के साथ मारपीट का आरोप
जानकारी के मुताबिक, झड़प के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव अभिषेक रंजन उर्फ सोनू कुमार ने आरोप लगाया कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने राजद नेता खौफ यादव के साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गए। बताया गया कि खौफ यादव अपनी बीमार मां के लिए दवा लाने स्टेशन जा रहे थे।
इस दौरान अरवल मोड़ पर सड़क जाम होने के कारण उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से रास्ता देने का अनुरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई।
आंदोलन की दी धमकी
राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने न केवल खौफ यादव से मारपीट की, बल्कि एक महिला शिक्षिका के साथ भी दुर्व्यवहार किया। सोनू कुमार ने कहा कि जो लोग महिलाओं के सम्मान और उत्थान की बातें करते हैं।
वहीं, बंद के दौरान महिला के साथ मारपीट कर “महापाप” का काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।