रोहतास: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राशन कार्ड की शिकायत सुनते ही एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह दलबल के साथ आज डेहरी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और दिब्यांग महिला से मिले। आपको बताते दे की दिब्यंग महिला बेबी देवी रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के भुसवला गांव की रहने वाली हैं। अनके दो बच्चे सहित चार परिवार है, किसी तरह अपना जीवन यापन करती है। उनको कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। जिनका राशन कार्ड 2022 से ही नही बना है और वो 2022 में ही ऑनलाइन की थी और वो कराकट के घर में रहने को मजबूर है। वही विकलांग बेबी देवी आज डेहरी डीएम सूर्य प्रताप सिंह से मिली और उन्होंने अपनी बात रखी। सूर्य प्रताप सिंह दिव्यांग महिला से मिले और उनकी बात सुनी। एसडीएम ने महिला से राशन कार्ड का रिसिभिंग भी लिया और दिव्यांग महिला से कुछ देर तक बातचीत भी की। उन्होनें दिव्यांग महिला को अस्वासन दिया की एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड बन जाएगा और साथ ही सरकारी लाभ की भी प्राप्ति मिलेगी । वही दिव्यांग महिला बेबी देवी ने बताया कि मैंने 2022 में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जो अभी तक नहीं बना हैं।