फतुहा में चल रही ऐतिहासिक वारुणी मेला के समीप सोमवार सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। लोहा पुल के पास अश्विनी होंडा शोरूम के सामने मिले इस शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इसके बाद फतुहा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शोरूम के बाहर दिखा था
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है। उन्होंने काले रंग की धारीदार शर्ट और सीमेंट रंग की पैंट पहन रखी थी। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग इस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उन्होंने शोरूम के बाहर एक बुजुर्ग व्यक्ति को मृत अवस्था में देखा।
चोट का कोई निशान
शव से बदबू आ रही थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत रविवार की देर रात्रि हुई होगी। हालांकि, शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMC) भेज दिया
इस घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और एएसआई नागेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMC) भेज दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा
अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक इसे सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।