बिहार में मारपीट और पथरबाजी आम बात हो गई है। आए दिन छोटी-छोटी बात पर पथराव, मारपीट, गोलियां चल जाती है। ताजा मामला बक्सर से सामने आया है। जहां चौसा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। जिसमें कई रेल यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। गुरुवार देर शाम मेमू ट्रेन को चौसा स्टेशन पर रोककर, इस एक्सप्रेस ट्रेन को गुजारा जा रहा था। इसे लेकर पैसेंजर ट्रेन के आक्रोशित यात्रियों ने ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया।
पंडित दीनदयाल-दानापुर रेल खंड स्थित चौसा स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने सिकंदराबाद ट्रेन पर पथराव कर दिया। इसको लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस पथराव में ट्रेन का एक एसी बोगी का शीशा टूटने की सूचना है। बताया गया कि एक ट्रेन को साइड में खड़ा कर सिकंदराबाद ट्रेन को पार कराया जा रहा था। इस कारण यात्री आक्रोशित हो गए। भीषण गर्मी से यात्री परेशान थे।
चौसा स्टेशन के एक कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि हुबली जंक्शन से मुजफ्फरपुर जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ( 07315) को डाउन के लूप लाइन पर रोका गया था। पीछे से आ रही सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन (2791 ) को पार कराया जा रहा था। इसको लेकर हुबली जंक्शन मुजफ्फरपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के कुछ यात्री आक्रोशित हो गए। पहले अप डाउन के पटरी पर खड़े हो गए। उसके बाद जब सिकंदराबाद ट्रेन गुजरने लगी तो दोनों तरफ प्लेटफार्म पर चढ़ गए। हंगामा करने लगे। इसमें से कुछ लोगों ने गुजर रही ट्रेन पर पथराव कर दिया।
हालांकि, अभी तक इस पथराव में किसी यात्री के घायल होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने गुजर रही चौसा स्टेशन के पास सिकंदराबाद पर पथराव किया गया है। लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।