कैमूर: भभुआ पुलिस द्वारा एक युवती की हत्या के मामले में उसके प्रेमी को कुदरा थाना क्षेत्र के गंगवलीया से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अपने प्रेमिका को घूमाने के लिए रोहतास जिले के मांझर कुंड लेकर गया था। जहां चाकू से गोद कर बेरहमी से उसकी हत्या करके घटनास्थल से फरार हो गया था। परिजनों द्वारा युवति के गायब होने की प्राथमिकी भभुआ थाने में दर्ज कराई गई थी। जहां पुलिस ने अनुसंधान करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर यूवती के प्रेमी को कुदरा थाना क्षेत्र के गंगवलिया से गिरफ्तार कर लिया।
एग्जाम देने के लिए भभुआ आई थी, 17 फरवरी को हुई गायब
जिसके बाद पुलिस उसको घटना स्थल पर ले जाकर उसके बताए जगह पर शव और कपड़े बरामद किए। घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसे जेल भेज दी। गिरफ्तार आरोपी कुदरा थाना क्षेत्र के गंगवलिया गांव के मोहम्मद जाकिर अंसारी के 21 वर्शिय पुत्र मोहम्मद शफीक अंसारी बताया जा रहा। 17 फरवरी से ही गायब थी युवती। भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कुदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की एग्जाम देने के लिए भभुआ आई थी। लेकिन वह 17 फरवरी को गायब हो गई। डीएनए जांच को लेकर भेजा जा रहा है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।