दानापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गैंग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। एक सप्ताह के भीतर गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोर ऑटो में सामान लादकर आराम से फरार हो जाते हैं।
ताज़ा मामला सोमवार की देर रात का है, जब बेखौफ चोरों ने गोला रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़कर करीब आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकान से लगभग दो लाख के इलेक्ट्रिक वायर और गल्ले में रखे साढ़े पांच लाख रुपए नकद की चोरी की।
CCTV में कैद हुई वारदात
वारदात की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। फुटेज में छह चोर बाहर खड़े नज़र आ रहे हैं, जबकि तीन चोर दुकान के अंदर घुसकर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। घटना देर रात लगभग 2:45 बजे की बताई जा रही है। चोरी के बाद सभी आरोपी टहलते हुए मौके से फरार हो गए। सभी के चेहरे गमछे से ढके हुए थे।
मालिक ने बताया घटनाक्रम
दुकान मालिक अश्विनी कुमार गुप्ता उर्फ संटू ने बताया कि सोमवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार अहले सुबह साढ़े 3 बजे कॉलोनी का गार्ड टहलने निकला तो उसने दुकान का शटर खुला देखा और इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि शटर टूटा हुआ था और दुकान का सामान बिखरा पड़ा था।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
इसी तरह की घटनाएं इससे पहले भी हो चुकी हैं। 1 सितंबर को खगौल थाना अंतर्गत दल्लूचक और 7 सितंबर को रूपसपुर थाना के कोथवा में चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।