कैमूर: बिहार सरकार बालू माफिया ,शराब माफिया पर लगाम लगाने के लिए एक से एक नियम कानून ला रही हैं। सीसीटीवी लगाने की बात की जा रही है कि सरकार को राजस्व की छती न हो। कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा ओवरलोडेड बालू गिट्टी के वाहनों पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया गया है। लेकिन चंद पदाधिकारी के मिली भगत से ओवरलोडिंग और बिना कागजात के ट्रकों का परिचालन बदस्तूर जारी है।
भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी ने जब सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया तो भभुआ चैनपुर पथ से ओवरलोडेड 3 वाहनों को पकड़ा गया। दो में गिट्टी तो तीसरे में स्टोन डस्ट लदा हुआ था। इसके बाद तीनों ट्रक को जब्त कर भभुआ थाना लाया गया और उस पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई जारी हैं। सरकार को जप्त ट्रकों से लगभग नौ लाख रुपए का राजस्व मिलेगा।
मोहनिया टोल प्लाजा पर 24 घंटा तीन शिफ्ट में एक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहती है
वैसे तो उत्तर प्रदेश से कैमूर में प्रवेश करने के दौरान मोहनिया टोल प्लाजा पर 24 घंटा तीन शिफ्ट में एक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहती है। जिससे कि ओवरलोडेड और बगैर चालान के वाहनों पर लगाम लगाया जा सके। लेकिन चंद इंट्री माफिया इन पदाधिकारी के मिलीभगत से ओवरलोडेड और बिना कागजात के वाहनों को आसानी से पार करने में सफल रहते हैं। जिसका नतीजा रहता है कि सरकारी राजस्व का चुनाव तो लगता ही है और जिलाधिकारी के उम्मीदों पर भी यह पदाधिकारी पानी फेर देते हैं।