झारखंड: राज्य के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश होंगे। जमीन घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी, यह पूछताछ सीएम आवास में होगी। इससे पहले 20 जनवरी को भी सीएम आवास में उनसे पूछताछ की गई थी। बता दें कि बरियातू जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर आज ईडी के सामने होंगे। ईडी सीएम आवास में ही उनसे पूछताछ करेगी। सीएम ने ईडी को आज दोपहर 1 बजे का समय पूछताछ के लिए दिया है। मेल के माध्यम से ईडी को यह जानकारी दी गई थी कि सीएम 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे उनके सवालों का जवाब देंगे।
बता दें कि इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर पूछताछ की थी। यह पूछताछ 7 घंटे तक चली थी। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। जिसके बाद सीएम को फिर से समन भेजकर दोबारा पूछताछ की तारीख बताने को कहा गया था। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मेल के माध्यम ईडी को यह सूचना दी थी कि वो 31 जनवरी को दोपहर एक बजे पूछताछ के लिए सीएम आवास आ सकते हैं।
बता दें कि ई़डी की तरफ से सीएम को अब तक 10 समन भेजा जा चुका है। इस बीच हुए घटनाक्रम ने सूबे का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। रविवार से लेकर मंगलवार तक पल पल सियासी गलियारों में गहमागहमी बनी रही। सीएम के दिल्ली से गायब होने से लेकर रांची में उनके प्रकट होने और फिर मंत्री और विधायकों के साथ बैठक से राज्य में हलचल मची रही। बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इस बीच रांची की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।