शकूराबाद थाना क्षेत्र के बहुचर्चित सलारपुर अपहरण और हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परसबिगहा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव निवासी कैलु यादव का पुत्र राहुल कुमार, इब्राहिमपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
कई दिनों से पूछताछ की जा रही थी
थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से लगातार कई दिनों से पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खेत में मिला था शव
31 अगस्त को सलारपुर गांव के नीतीश कुमार का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उसे सलारपुर मोड़ के पास से बाइक पर उठा लिया था। बीते रविवार देर शाम उसका शव सलारपुर गांव के बधार में सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया गया था।