शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराया गया। घटना को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
करीब 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पहली ओर से परस बीघा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी शशिकांत कश्यप ने शकूराबाद बाजार निवासी आदिल आलम एवं अरमान आलम सहित 30-35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शशिकांत ने अपने आवेदन में कहा कि उनकी “मां काली हार्डवेयर” नामक दुकान शकूराबाद में है।
दुकान में लूट का आरोप
बुधवार को वे दुकान पर बैठे थे। इस दौरान 30-35 लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर पहुंचे। इसके बाद मारपीट करने लगे। आरोप है कि दुकान में लूटपाट की गई। काउंटर में रखे पेंट के महाजन को देने के लिए रखे 1 लाख 40 हजार रुपए एवं 15 हजार रुपए नगद लूट लिए गए।
6 लोगों पर मारपीट का आरोप
वहीं दूसरी ओर, अरमान आलम ने भी शशिकांत कश्यप सहित 6 लोगों पर गाली-गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।