सहरसा, एचडी न्यूज। सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर में शुक्रवार की रात बाइक पर सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार सह टैंपो चालक पप्पू कुमार यादव को गोली मार दी। उनसे 50 हजार रुपये भी लूट लिए। घायल पप्पू कुमार को आनन- फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई और तहकीकात में जुटी है। घटना की जानकारी देते हुए पप्पू कुमार ने बताया कि वह खादीपुर में अपना किराना दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की शाम वह 50 हजार रुपये लेकर सामान खरीदने बिहरा बाजार गए थे। हालांकि, सामान खरीदने के बजाय वह रात करीब 9:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर चार अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उनके सीने के पास लगकर छिटक गई। इसके बाद अपराधियों ने उनका 50 हजार रूपये को छीन लिया।
पप्पू के मुताबिक, हल्ला मचाने पर दो अपराधी अपनी बाइक लेकर फरार हो गए, जबकि अन्य दो अपराधी बिना नंबर की बाइक छोड़कर भाग निकले। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल पप्पू को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। जंहा वो इलाज कर रहे है।