नालंदा: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही हैं। जहां मामूली विवाद में बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को गोलियों से छलनी कर दिया। बदमाशों की मोटरसाइकिल की ठोकर से सब्जी विक्रेता मोहम्मद निसार के बच्चे को चोट लग गई थी। जिसके लिए सब्जी विक्रेता मोहम्मद निसार के द्वारा मोहम्मद राजा के घर विवाद को सुलझाने गए थे। उसी दौरान मोहम्मद राजा ने मोहम्मद निसार और उनके भाई के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दी। जिससे पांच गोली मोहम्मद निसार के सीने में लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों की तरफ से की जा रही गोलीबारी में दो अन्य लोगों को भी गोली लगने की बात सामने आई है। फिलहाल इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी हैं, जिसमें से एमडी निसार की मौत हो गई है। जबकि एमडी आदिल और एमडी एजाज गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मोहम्मद राजा के घर में छापेमारी करते हुए 2 कट्टा 94 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस घटना में शामिल बदमाश मोहम्मद राजा को भी पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है।