मुंगेर: यह खबर मुंगेर जिला की हैं। जंहा चार दिन पूर्व एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था । वीडियो में साफ देखा जा सकता था की एक व्यक्ति के द्वारा बारात में लगे गानों के बीच अपने देशी कट्टा में लगातार कारतूस से हर्ष फायरिंग किये जा रहे थे। यह वीडियो मुंगेर पुलिस के पास भी पहुंचा। जब पुलिस के द्वारा इस वीडियो की गहनता से जांच की गई तो पता चला की यह वीडियो जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र का हैं। टेटिया बंबर थाना अंतर्गत कटियारी पंचायत के निवासी अशोक दास जो वायरल वीडियो में लगातार हर्ष फायरिंग किये जा रहे है। जिसके बाद एसपी के निर्देश डीएसपी खड़कपुर के नेतृत्व में थाना के प्रभारी टेटिया बंपर के द्वारा छापेमारी कर उस व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है । एवं वीडियो में दिख रहे हथियार और कारतूस को भी जप्त कर लिया गया है।