ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर नालंदा जिले के मलावां गांव में रविवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दोनों नेता गांव में सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। मामला हिलसा थाने का है।
मुआवजे को लेकर विवाद
ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान मुआवजे की राशि को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ ने मंत्री और विधायक के काफिले पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
पैदल भागकर बचाई जान
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मंत्री और विधायक को लगभग 1 किलोमीटर तक पैदल भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। काफिले की गाड़ियां भीड़ के बीच फंस गईं और अफरातफरी का माहौल बन गया।
बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल
हमले में मंत्री श्रवण कुमार के बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
जांच शुरू, तनाव बरकरार
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों की पहचान की जा रही है। वहीं, इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ग्रामीण सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।