औरंगाबाद: जिले में पीएम मोदी के आगमन पर सीएम नीतीश कुमार ने मंच से उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही सीएम नीतीश ने मंच पर कुछ ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि पीएम मोदी ठहाका मारते रह गए। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ समय इधर उधर चले गए थे, लेकिन अब वो कहीं नहीं जाएंगे, यहीं रहेंगे। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये कहा तो प्रधानमंत्री मोदी व बिहार के राज्यपाल समेत सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम ने पीएम से क्या कुछ कहा
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की कई परियोजनाओं का जिक्र किया और पीएम मोदी को धन्यवाद किया। वही उन्होंने कुछ परियोजनाओं को लेकर अपनी मांगों को भी दुहराया साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश ने पीएम मोदी को कहा कि आप इसबार हर हाल में 400 के पार होंगे। हमें पूरा भरोसा है। कुछ लोग जो इधर-उधर कर रहे हैं, उसका कुछ नहीं होने वाला है। बता दें कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार करीब 18 महीने के बाद एकसाथ एकमंच पर दिखे हैं।