भागलपुर: जिला अंतर्गत औधोगिक थाना क्षेत्र स्थित जीरो माईल बजरंगबली चौक से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। मामला जिले के मसुदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा निवासी बासुकी ठाकुर अपने पुत्री गुड़िया देवी और नाती आदित्य राज के साथ अपने समधी के घर आए थे। परंतु पीढीत गुड़िया देवी की सास मीरा देवी और उसके घरवालों ने गाली गलौज कर दरबाजा बंद कर लिया और कहा कि हम तुमलोगों को नहीं पहचानते हैं।
वहीं पीढीत महिला के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 2007 में मनोज ठाकुर के साथ हुई थी परंतु कभी भी मेरी पुत्री खुश नहीं रही।अब मेरा नाती दसवीं में पढ़ाई कर रहा है। मेरे दामाद का देहांत हो चुका है समधी जी भी दस दिन पूर्व परलोक सिधार गए पर हमलोगों को इस बात का पता ही नही चला। जब हमलोग यहां पहुंचे तो कोई घर के अंदर दाखिल ही नहीं होने देता।
सड़क किनारे हंगामा होता रहा पर पीढीत महिला के ससुराल वालों ने मीडिया के सामने आने से इंकार कर दरवाजा बंद कर लिया। बहरहाल मजबूर पिता अपने पुत्री और नाती के साथ सड़क पर भटक रहे हैं स्थानीय लोग भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीढीत महिला को न्याय मिल पाता है या नहीं।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह