कैमूर: जिले के ककरैत चेकपोस्ट पर शराब के नशे में पकड़ाया युवक उत्पाद विभाग की पकड़ से भागने को लेकर नदी में कूदा 24 घंटे बाद मिला डेड बॉडी। परीजनो ने उत्पाद विभाग पर आरोप लगाया कि मेरे बेटे को उत्पाद विभाग की टीम मारकर नदी में फेंक दिया। वैसे दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई और उचित मुआवजा की मांग परिजनों द्वारा की जा रही है। वही मृत व्यक्ति यूपी के मऊ जिला के 25 वर्षीय दीपक राजभर बताया जा रहा जो ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था। मृतक के पिता कन्हैया राजभर ने जानकारी देते हुए बताया मुझे पता चला कि मेरे बेटे को पकड़ लिया गया है शराब के नशा में। जब उसे खोजने के लिए हम यहां पर आए तो कुछ पता नहीं चला।
ग्रामीण द्वारा बताया गया कि उसको उत्पाद विभाग वाले मारकर नदी में फेंक दिए हैं। जहां ग्रामीण बताए थे वहीं पर हम गोताखोर बुलाकर काफी खोजने का प्रयास कीये तब जाकर डेड बॉडी मिला है। आरोपी लोगों पर कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वही प्रभारी उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया यूपी से कैमूर में प्रवेश करने के दौरान ककरैत चेक पोस्ट पर दो लोगों को पकड़ा गया था। जिसमें एक व्यक्ति चकमा देकर भागने लगा। जब उत्पाद विभाग की पुलिस उसका पीछा की तो उससे बचने के लिए नदी में कूद गया। पुलिस को लगा पानी कम है वह तैर कर भाग गया है। उसके भागने को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर साकेत कुमार ने बताया ककरैत चेक पोस्ट पर प्रवेश करने के दौरान 2 को पकड़ा गया था जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई थी। एक युवक चकमा देकर भागना चाहा जब उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा किया तो वह नदी में कूद गया। पुलिस टीम को लगा कि वह तैर कर भाग गया लेकिन आज डेड बॉडी मिली है। लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया। उसके भागने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं परिजन उत्पाद विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दुर्गावती थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।