पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करने गए एक किशोर (12) की नदी में डूब गया। उसकी पहचान मिर्जापुर निवासी शैलेंद्र प्रसाद के इकलौते बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है।
इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने शुरू की तलाश
रविवार की शाम शिवम अपने दोस्तों के साथ दरियापुर मोहल्ले के कटैया घाट पर गंगा स्नान के लिए गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
खोजबीन के दौरान ग्रामीणों से पता चला कि शाम में एक बच्चा गंगा में डूब गया था। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने फतुहा पुलिस को सूचना दी।
अब तक नहीं मिला सुराग
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोमवार सुबह SDRF की टीम को बुलाया गया। टीम ने कटैया घाट पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी शिवम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इकलौता बेटा है शिवम
फतुहा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि SDRF की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार खोजबीन कर रही है। पुलिस परिवार के संपर्क में है और हर संभव मदद की जा रही है।
शिवम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिससे पूरे परिवार और इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।