पटना के बहादुरगंज गांव में शनिवार की रात छिनतई का विरोध करने पर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान बहादुरगंज निवासी घमंडी पासवान के पुत्र कुंदन कुमार पासवान के रूप में हुई है। मामला पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत सिगोरी थाना क्षेत्र का है।
स्कूटी से घर लौट रहा था
जानकारी के अनुसार, कुंदन कुमार शनिवार की देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के सरकारी स्कूल के पास कुछ नशेड़ी युवकों ने उन्हें रोक लिया। पैसा और मोबाइल छीनने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

रविवार की सुबह हुई मौत
परिजन व ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर लाया गया। हालांकि रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पालीगंज–किंजर पथ पर रखकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही पालीगंज डीएसपी राजीव चंद्र सिंह समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
दोस्तों के बीच मारपीट हुई थी
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला गांव के दोस्तों के बीच हुई मारपीट का प्रतीत हो रहा है। इसी दौरान कुंदन पासवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ
आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।