मोतिहारी में बुधवार को दिनदहाड़े जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौक की है। बताया जा रहा है कि सुरेश प्रसाद यादव अपनी कार से चांदमारी चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सुरेश प्रसाद को तीन गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौ’त हो गई।
स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तीनों बदमाश हथियार लहराते भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को मौके से खोखा मिला है। सुरेश यादव बंजरिया से जिला पार्षद क्षेत्र संख्या-23 से दूसरी बार चुने गए थे। वह बंजरिया प्रखंड के गोखुला गांव के रहने वाले थे।
सुरेश प्रसाद यादव की हत्या की सूचना समर्थकों को मिली। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गए। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सदर डीएसपी के साथ-साथ नगर थाना, मुफ्फसिल, छतौनी, बंजरिया, तुरकौलिया, कोटवा के थानाध्यक्ष पहुंचे। परिजन एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। परिजन श’व के साथ सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी है।
मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के लिए तीनों अपराधी बाइक से आए थे। बाइक सवार तीनों बदमाशों की सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर भी मिली है। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की है। उसके घर पर भी पुलिस ने रेड की है, लेकिन वो मौजूद नहीं था।