बिहार में सियासी हलचल लगातार बढ़ते ही रहती है। आए दिन किसी न किसी नेता या मंत्री का ऐसा बयान सामने आता है, जिसपर विपक्ष हमलावर रहते हैं। ताजा बयान अश्विनी चौबे का सामने आया है। उन्होंने 2025 के बिहार में होने वाले चुनाव पर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
2025 में बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जहां पहले ही बीजेपी ने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कही थी पर अब भाजपा ही सवाल खड़े करने लगी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे के ठीक बाद बीजेपी के तमाम लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के चेहरे पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में 2025 में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बननी चाहिए। जो भी तपस्या और बलिदान करना होगा करेंगे।
वहीं, अश्विनी चौबे के बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाने के बयान पर भाजपा ने उनसे किनारा कर लिया है। भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में ही बीजेपी लड़ेगी। इसे लेकर केंद्रीय और राज्य नेतृत्व दोनों सहमत है। इसे लेकर किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बयान पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और बीजेपी जदयू पर भरोसा नहीं रखती है। अश्विनी चौबे ने इशारा किया है कि इस बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर बीजेपी को भरोसा नहीं रहा। ऐसे बयान के बाद जदयू के सारे नेता चुप क्यों हैं। अश्विनी चौबे के बयान से साफ हो गया है कि भाजपा अपनी भूमिका को बड़ा करना चाहती है।