Bihar Politics: केंद्र सरकार ने जब से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना किया है, तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नीतीश कुमार एक बार फिर NDA का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन का दामन थाम सकते हैं। इस बात को तब और तेजी मिल गई, जब कांग्रेस विधायक ने इस मामले पर बयान दे डाला।
दरअसल बक्सर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का कहना है कि “NDA से नाराज चल रहे नीतीश कुमार जल्द ही इंडिया गठबंधन का हाथ थाम लेंगे। नीतीश कुमार की नाराजगी की बड़ी वजह है कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा’ नहीं मिलना।’ मुन्ना तिवारी का कहना है कि केंद्र सरकार का बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने और सीधे-सीधे ना कहने की वजह से नीतीश कुमार इतने नाराज हो गए हैं कि वे नीति आयोग की बैठक तक में शामिल नहीं हुए।”
हालांकि नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक गलियारों में अक्सर गठबंधन बदलने की चर्चा होती रहती है, लेकिन वे खुले मंच से अपनी भाषणों में कई बार कह चुके हैं कि अब हम कहीं नहीं जाएंगे, यहीं (एनडीए) में रहेंगे।’
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि ‘नीतीश कुमार अब एनडीए का साथ इसलिए नहीं छोड़ सकती क्योंकि अब उन्हें सिर्फ सीएम की कुर्सी नहीं बचानी है, बल्कि अपनी पार्टी को भी बचाए रखना है और उससे भी बड़ी बात है कि उम्र के जिस पड़ाव पर हैं वहां ज्यादा भाग दौड़ की संभावना नहीं है।’