BJP प्रदेश कार्यालय में आज से जनसुनवाई का कार्यक्रम सहयोग की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में बिहार के मंत्री संतोष सिंह आज लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को फोनकर निर्देश दिए।
इस सहयोग कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या रखी और उनके समाधान का आग्रह किया। लोगों की समस्याओं को मंत्री संतोष सिंह ने धैर्यपूर्वक सुना और उसके समाधान की पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों को फोनकर आवश्यक निर्देश दिए।
सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि फिर से प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों की समस्या के हल करने का बड़ा माध्यम है। लोग भी बेहिचक यहाँ आकर अपनी समस्या रखते हैं।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दरअसल, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को उन्हीं की पार्टी के नेता ही सीरियस नहीं लेते हैं तो देश के लोग क्या लेंगे। वे बेवजह बातों को और झूठ बोलने के मास्टर हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विषय मे उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक और महत्वपूर्ण पद है, लेकिन जब पूरे सत्र से ही विपक्ष का नेता गायब रहे तो उनकी लोकतंत्र के प्रति आस्था को समझा जा सकता है।
इस सहयोग कार्यक्रम में विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार, अक्षय कुमार , प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, पंकज सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।