झारखंड: मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम चंपाई सोरेन पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। 17 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जेएमएम के कई नेताओं के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंचे। वहीं आज 18 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के लिए सीएम चंपाई सोरेन उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान उने साथ जेएमएम नेता सुदिव्य सोनू, विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश भी मौजूद रहे।
शेयरिंग पर दूसरी बार की मुलाकात में होगी बैठक- चंपाई सोरेन
वहीं, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के बाद पहली बार हम दिल्ली आए हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ यह हमारी शिष्टाचार भेंट थी। आगे सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि आज सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई. इसके लिए दूसरी बार की मुलाकात में बैठक होगी। सीएम चंपाई से कांग्रेस के नाराज विधायकों के विषय में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि यह उनके पार्टी का मामला है इस संदर्भ में आप उन्हीं से बात करें।