मोतिहारी: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने नई शिक्षा नीति को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। हरिवंश जी ने कहा है कि वर्तमान केंद्र की सरकार जिस नई शिक्षा नीति को लाई है उसको देश के आजादी के तत्काल बाद लाना चाहिए था, पर देर से ही सही अब इस सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। वे आज मोतिहारी के पताही में स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने यह बयान दिया है। आपको बता दें कि जिले के पताही प्रखंड के रूपनी में स्कूल का उद्घाटन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश पहुंचे थे।
शिक्षा नीति समाज के लिए अभूतपूर्व बदलाव का माध्यम
इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता संजय सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया। वहीं सभी मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में मीडिया से मुताबिक होते हुए उप सभापति हरिवंश ने केंद्र सरकार द्वारा लायी गई नई शिक्षा नीति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति समाज के लिए अभूतपूर्व बदलाव का माध्यम है। इसे आजादी के तुरंत बाद लागु कर देना चाहिए था पर अब इसे लाया गया है। हालांकि बिहार में नीतीश सरकार इस शिक्षा नीति के पक्ष में नहीं थे। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर सरकार की कुछ मजबूरियां होती है पर यह नीति सब के लिए बेहतर हैं।