मंगलवार की सुबह ईडी की टीम ने झंझारपुर के पूर्व विधायक के घर पर छापा मारा। केंदीय पुलिस बल के साथ मिलकर ED ने झंझारपुर के पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे गुलाब यादव के गांव लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची। हालांकि आवास पर परिवार मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि ईडी ने गुलाब यादव के पटना और पुणे स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की है।
गंगापुर में पूर्व विधायक, उनकी पत्नी विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव और उनकी बेटी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब आवास पर नही हैं। घर का केयर टेकर संदीप कुमार हैं जो घर के अंदर ही बताया जा रहा है। सुरक्षा बल को लगाकर ईडी टीम के कुल 12 से 13 लोग बताए जाते हैं। 6 बजे सुबह से घर के अंदर जांच चल रही है। सुबह पहुंचते ही टीम ने पूर्व विधायक के घर के पहुंच पथ को सुरक्षा बल ने जाम कर दिया था। बाद में सड़क खोली गई।
वहीं, रेड को लेकर स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी। इसके अलावा ईडी की टीम उनके पटना और पुणे आवास पर भी सुबह में रेड के लिए पहुंची है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक के खिलाफ एक्शन लिया है।