जनसुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर देश के सबसे कुशल सियासी रणनीतिकारों में से एक हैं। इन दिनों इनकी चर्चा सियासी गलियारे में खूब हो रही है। दरअसल, प्रशांत किशोर अक्टूबर में अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं। वहीं, पार्टी के एलान से पहले वह पूरी तरह से खुद को तैयार करने में लग गए हैं। पार्टी के नियम, संगठन, उद्देश्य और सिंबल से लेकर हर चीज की तैयारी तेज कर दी है।
अपनी पार्टी को दूसरी पार्टी से अलग दिखाने के लिए उन्होंने 6 दिग्गजों की टीम बनाई है। इस टीम में पूर्व आईएएस से लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी को शामिल किया गया है, जो कि पार्टी के संविधान का ड्राफ्ट लिखने में मदद करेंगे। प्रशांत किशोर ने इस बार महागठबंधन और एनडीए के दलों को खुली चुनौती दी है और सीटें जीतने का दावा किया है।
प्रशांत किशोर की टीम के 6 दिग्गजों के नाम और पद जानें
अरविंद कुमार सिंह (पूर्व आईएएस अधिकारी)
राकेश मिश्रा (पूर्व आईपीएस अधिकारी)
ललन जी (पूर्व आईएएस अधिकारी)
राम विलास पासवान (पूर्व आईएएस अधिकारी)
अजय कुमार द्विवेदी (पूर्व आईएएस अधिकारी)
सुरेश कुमार वर्मा (पूर्व IAS ऑफिसर)
वहीं, प्रशांत किशोर से जब गठबंधन को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वह किसी तरह का गठबंधन बनाने नहीं आए हैं। उन्हें कोई पार्टी या धर्म के लोग खरीद नहीं सकते हैं। वह केवल बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। वह बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री नहीं बनने देंगे। वह बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए काम करेंगे।