Lalu Yadav Master Stroke: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है, इसमें इमानगंज, तरारी, रामगढ़ और बेलागंज शामिल है। कहां जा रहा है कि यह चुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, इसी के मद्देनजर आप सभी पार्टियों उपचुनाव की तैयारी में जुटी हैं। इधर लालू यादव ने खेल कर दिया है। दरअसल सोमवार को भाजपा-जदयू और बसपा के कई कद्दावर नेता राजद में शामिल हुए, इस दौरान बिहार राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन नेताओं को राजद की सदस्यता प्रदान की।
इस मामले पर एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु कुमार, जदयू नेत्री लक्ष्मी चंद्रा, बसपा नेता सह मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय राम, जदयू नेता सैयद वसीम सज्जाद वारसी, रामशरण सहनी और अन्य कई नेता राजद में शामिल हो गए हैं। वहीं जगदानंद ने इन नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, जदयू सत्ता स्वार्थ में जनता के हितों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। उधर कार्यकताओं के मान-सम्मान और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके कारण लोग राजद की ओर देख रहे हैं। मिलन समारोह में बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम और निर्भय कुमार अंबेडकर भी उपस्थित थे।