बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को संसद में मैथिली भाषा में शपथ ली। इस दौरान पप्पू यादव री-नीट लिखी टी-शर्ट पहने नजर आए। शपथ के बाद उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि री-नीट, बिहार को विशेष दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद कहा।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने जब उन्हें टोका तो पप्पू यादव ने पलटकर जवाब दिया। आपसे ज्यादा बार सांसद बने हैं। हम छठी बार सांसद बने हैं। आप हमको सिखाइएगा। आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला लड़ता हूं। हम चौथी बार निर्दलीय सांसद बने हैं, आप मुझे मत सीखाइए।
दरअसल, पप्पू यादव ने शपथ लेने से पहले सदन में सांसदों का अभिवादन किया। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि प्रणाम पूर्णिया, सलाम बिहार, जोहार बिहार। इसके बाद उन्होंने मैथिली में शपथ ली। शपथ पूरी होने के बाद मंच से ही री-नीट। बिहार विशेष राज्य का दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए।
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने पप्पू यादव को टोका। हालांकि, इस दौरान ये आवाज नहीं आ रही है कि मंत्री ने उन्हें क्या कहा। वहीं, पप्पू यादव ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आपसे ज्यादा बार सांसद बने हैं, आप हमको मत सिखाइए। हालांकि, प्रोटेम स्पीकर ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया।
पप्पू यादव के अलावा शिवहर से सांसद लवली आनंद ने भी मैथिली में शपथ ली। ये भी चर्चा का विषय रहा। वहीं, पहली बार समस्तीपुर से सांसद चुनी गई शांभवी चौधरी ने बिना लिखा शपथ पत्र देखे शपथ ली।