बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वीआईपी मुखिया मुकेश साहनी आईसीडी का दामन छोड़कर बीजेपी और जदयू की अगुवाई में एनडीए में शामिल हो सकते हैं। दरअसल सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो बदल लिया है और तिरंगे की फोटो लगाई है। ऐसे में अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मुकेश सहनी जल्द ही लालू-तेजस्वी की पार्टी से विदा ले लेंगे। हालांकि इस मामले पर अभी सहनी ने चुप्पी साथ रखी है, उनकी ओर से अभी कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
भाजपा इन दिनों ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चला रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर देशवासियों से अपील की थी। भाजपा के नेता भी इन दिनों देश में अभियान चलाकर तिरंगा की तस्वीर लगाने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच सहनी के एक्स अकाउंट की प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा की फोटो बदलने को भाजपा के अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजनीतिक विशेषण मानते हैं कि सहनी की ओर से उठाया गया यह कदम भाजपा की ओर उनके झुकाव का संकेत है। वैसे सहनी के साथ ही वीआईपी के अन्य नेताओं ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
जानकार यह भी कहते हैं कि मुकेश सहनी का पलटी मारने का इतिहास भी रहा है, अगर ऐसे में विधानसभा चुनाव के पहले वे पार्टी बदल देते हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी सहनी ने पलटी मारी थी और वे एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए थे। राजद की ओर से सीटों की डिमांड पूरी न किए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया था। इस बार भी वे अपना सियासी वजूद बचाने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।