Darbhanga: कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित निर्मला पैलेस में मंगलवार को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जदयू के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार राय ने इसकी अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा प्रभारी मणिकांत झा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर साह ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन में समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोजपा (आर) प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आगामी 19 अप्रैल को समस्तीपुर में आयोजित नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। कहा कि एनडीए गठबंधन की ओर से लोकसभा चुनाव में मुझे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र को सेवा करने का मौका मिला है।
यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी, विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चिराग पासवान सहित गठबंधन के सभी सम्मानित नेताओं ने मुझ पर जिस उम्मीद के साथ भरोसा किया है उस पर मैं खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगी। वहीं विधायक अमन भूषण हजारी ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं से केन्द्र एवं राज्य सरकार के विकास कार्यों को लोगों के बीच प्रचार प्रसार कर एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, लोजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र झा,हम के जिला अध्यक्ष मनोज सदा, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राम शंकर सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय, लोजपा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू देवी, पूनम देवी, लोजपा के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुंजन कुमारी, भाजपा नगर पंचायत के महासचिव अशोक आनंद सहित गठबंधन के अनेक नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता ई0 अखिलेंद्र कुमार सिंह, लोजपा के प्रदेश महासचिव अमरजीत यादव, भाजपा महिला मोर्चा के नगर पंचायत अध्यक्ष राखी देवी, घनश्याम चौधरी, नंद किशोर शर्मा, सहित गठबंधन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अमित पोद्दार।