बिहार भाजपा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार बनी सरकार में शामिल बिहार के मंत्रियों का पटना में जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया। इस मौके पर कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक समारोह में इन सभी मंत्रियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। मंत्रियों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया।इस समारोह का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण निषाद को सम्मानित और अभिनन्दन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 1952 के बाद पंडित नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे । इतिहास में यह पहला मौका है तीसरी बार किसी गठबंधन की बहुमत के साथ सरकार बनी है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। मोदी जी लगातार गठबंधन की सरकार चलाने का काम किया। एनडीए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन गयी है अब अगले साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी दल सामंजस्य बनाकर पिछला 206 सीट का रिकॉर्ड तोड़कर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनानी है।
चौधरी ने भारत सरकार में बिहार के आठ मंत्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिना बिहार को समृद्ध बनाये देश समृद्ध नहीं बन सकता। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार का केंद्रीय मंत्रिमण्डल में उचित प्रतिनिधित्व मिला है जिससे बिहार और तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने छद्म लड़ाई लड़ी, झूठ फैलाने का काम किया गया। नौकरी देने को लेकर झूठ फैलाया गया।
उन्होंने कहा कि अगले साल तक एनडीए सरकार इस कार्यकाल में 12 लाख लोगों को नौकरी दे देगी। इस सरकार का लक्ष्य 2025 तक 22 लाख लोगों को रोजगार देने का है, यह भी हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में यूथ क्लब बनाने का कार्य किया जाना है। लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने, आरक्षण समाप्त करने का झूठ फैलाया गया। लेकिन , हकीकत है कि भाजपा बराबर आरक्षण का समर्थन किया जबकि काँग्रेस ने संविधान को कुचलने का और आरक्षण का भी विरोध करती रही।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने सवर्णों को भी आरक्षण देने का काम किया। आज देश का कोई भी आरक्षण के बगैर नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ साल सिर्फ काम करने का समय, कल्याणकारी योजनाओं को गांव -गांव तक पहुंचाना है । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार को एनडीए ही समृद्ध बना सकता है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अगले विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत का आह्वान करते हुए कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं को वोट मांगने के लिए सिर झुकाकर नहीं जाना होगा। देश मे अगर नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व काम किये हैं तो बिहार में नीतीश कुमार ने प्रदेश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस समारोह का नाम अभिनन्दन समारोह नहीं बल्कि संकल्प समारोह होना चाहिए था। इसी समारोह से हम सभी अगले साल होने वाले चुनाव की जीत का संकल्प लेकर चलें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम में एनडीए 176 विधानसभा सीटों में बढ़त ली है, इससे साफ है कि थोड़ी सी मेहनत से हम विधानसभा चुनाव में 206 के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आयी तब से बाबा भीमराव अंबेडकर का नाम फिर से ऊंचाइयों पर जाने लगा। काँग्रेस बाबा साहेब को भूलने लगी थी। आज नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ बना दिया। उन्होंने विरोधियों को आइना दिखाते हुए कहा कि अगर मोदी जी को संविधान से नफरत होती तो बाबा साहेब के प्रति इतनी श्रद्धा नहीं होती। मोदी जी की मंशा सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास रहा है।
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज हम जैसे मुसहर जाति से आने वाले को केंद्रीय मंत्री बनाकर मोदी जी ने सम्मान बढ़ाया। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मोदी जी की बातों को बढ़ाने की जरूरत है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने बिहार के विकास को गति बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव में यह परिणाम दिया है। बिहार को विकसित करने की जिम्मेदारी हम सभी पर है। बिहार ने साफ संदेश दिया है कि यह प्रदेश जाति की नहीं जमात की राजनीति करती है और जमात की राजनीति नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया। उन्होंने सभी केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत और अभिनन्दन किया। इस समारोह में बिहार के मंत्री नितिन नवीन, हरि सहनी, मंगल पांडेय, नीराज कुमार बबलू, रेणु देवी, प्रेम कुमार सहित राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, संजीव, जनक राम, चौरसिया, अरुण सिन्हा सहित पार्टी के समस्त प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।