लोकसभा का स्पीकर निर्वाचित होते ही ओम बिरला ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फटकार लगा दी। स्पीकर ने उन्हें हिदायत दी कि आप सीनियर मेंबर हैं, चीजों का ख्याल रखें। पप्पू यादव का नाम लेकर उन्होंने कहा कि सदन का आज अच्छा दिन है, इस बात का ख्याल रखें।
दरअसल, निर्वाचन के बाद सभी पार्टियों के नेताओं की ओर से स्पीकर को बधाई दी जा रही थी। पक्ष-विपक्ष के हर नेता एक-एक कर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे। इसी क्रम में जब कोल्लम के सांसद एनके प्रेमचंद्रन बोल रहे थे तो निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कुछ कर रहे थे, जिससे ठक-ठक की आवाज आ रही थी।
हालांकि, संसद टीवी के वीडियो में ये स्पष्ट नहीं दिख रहा है कि वे उस वक्त क्या कर रहे थे। बस ठक-ठक की आवाज आ रही थी। जैसे ही एनके प्रेमचंद्रन का स्पीच समाप्त होता है, स्पीकर ने पप्पू यादव को हिदायत देते हैं कि आप पार्टी के सीनियर मेंबर हैं। बार-बार मत उठाया करो। सभी को बराबर मौका मिलेगा।
वहीं, स्पीकर को बधाई देने के क्रम में पप्पू यादव ने कहा कि मैं एक स्वतंत्र आवाज हूं। इस देश के करोड़ों विचार के उस संरक्षण वाले हर समाज, वर्ग और समूह व्यवस्था का। मैं हमेशा आपसे अपेक्षा रखूंगा कि बिहार के साथ-साथ स्वतंत्र और संविधान की आवाज का संरक्षण देंगे।
मैं इस देश का निर्भिक, स्वतंत्र और बिना भय में जीने वाला व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि आप नैतिकता के मूल्यों के सर्वश्रेष्ठ पर विराजमान है। नैतिकता के मूल्यों का ह्रास नहीं होगा। इस देश की संविधान की रक्षा करेंगे। हम लोगों को संरक्षण देंगे।
इससे पहले पप्पू यादव बुधवार को पप्पू यादव संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से उलझ गए थे। बतौर सांसद शपथ लेने के बाद जब मंत्री ने उन्हें टोका तो पप्पू यादव ने पलटकर जवाब दिया, आपसे ज्यादा बार सांसद बने हैं। छठी बार सांसद बना हूं। 4 बार निर्दलीय बना हूं। आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला लड़ता हूं। आप मुझे नहीं सिखाइए।
शपथ के दौरान पप्पू यादव ने मंच से ही री-नीट..बिहार विशेष राज्य का दर्जा..सीमांचल जिंदाबाद..मानवतावाद जिंदाबाद..भीम जिंदाबाद..संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसके साथ ही मंच पर वे री-नीट लिखा टीशर्ट पहन कर आए थे। शायद इसी बात पर मंत्री ने उन्हें टोका था। इसी बात पर पप्पू भड़क गए थे।