बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने पर कई चीजें क्लियर हो गई है। इस चुनाव के नतीजे का असर अगले आने वाले बिहार विधानसभा पर भी पड़ सकता है। इस सब के बीच नेता अभी से ही नेता जनता के बीच सक्रिया चल रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया से बने सांसद पप्पू यादव तसे जुड़ा है। रविवार को पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव का बनमनखी के मारवाड़ी समाज के लोगों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा सांसद पप्पू यादव को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मेरा सपना है कि जानकीनगर और मोहनपुर को प्रखंड बनाने को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूंगा। उन्होंने चीनी मिल फूड प्रोसेसिंग लगाने का कार्य बनमनखी चीनी मिल पर लगाने का कार्य एक साल के भीतर करुंगा। इसके लिए दिल्ली में बड़े उद्योगपति से बात हुई है। चीनी मिल के बंद होने से बनमनखी की रौनक चली गई है। बनमनखी, बड़हरा कोठी, मुरलीगंज रेलवे स्टेशन होते हुए गलियां, दरभंगा नई रेल लाइन को जोड़ने का सपना है। बनमनखी जंक्शन नंबर वन होगा। मेरा प्रयास है कि सभी के दिल में पप्पू हो और पप्पू के दिल में बनमनखी के लोग हो।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमने चुनाव के दौरान पूर्णिया वासियों से वादा किया था कि तीन महीने के भीतर प्रखंड, अंचल, थाना, अस्पताल आदि जगहों से दलाली खत्म कर दूंगा। इसके लिए हमने चुनाव परिणाम दिन से काम करना शुरू कर दिया है। अगर तीन महीने के भीतर इन जगहों से दलाली खत्म नहीं हुई तो पूर्णिया में महाभारत का संग्राम हो जाएगा।